दुनियाभर में तेल की कीमतों में गिरावट

कोरोनावायरस से जुड़ी चिंताओं के बीच दुनियाभर में तेल की कीमतों में गिरावट के बीच शनिवार को भी देश के विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 12 से 14 पैसे तक की ठीक-ठाक गिरावट देखने को मिली।


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को Petrol Price में 12 पैसे की गिरावट देखी गई और शहर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत घटकर 71.02 रुपये प्रति लीटर रह गई। नेशनल कैपिटल में डीजल भी 12 पैसे की भाव कमी के साथ 63.69 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। अन्य महानगरों में भी इसी तरह पेट्रोल और डीजल के भाव में गिरावट देखने को मिली।


संक्रमण के दुनिया के कई देशों में फैलने की वजह से डिमांड में कमी की आशंका के कारण शुक्रवार को तेल की कीमतें 2017 के बाद के निचले स्तर पर पहुंच गई। इस वजह से उम्मीद की जा रही है कि देश में भी Petrol Diesel Price में अभी और कमी दर्ज की जाएगी।


दिल्ली के बाद बात करते हैं देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई की। शहर में पेट्रोल के भाव में सबसे ज्यादा 14 पैसे की कमी दर्ज की गई। यहां एक लीटर पेट्रोल का भाव घटकर 76.71 रुपये प्रति लीटर रह गया। शहर में Diesel Rate 13 पैसे की भाव कमी के साथ 66.69 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 12 पैसे की भाव कमी के साथ 73.70 रुपये प्रति लीटर रह गया। शहर में एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको कल की तुलना में 12 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से कम भुगतान करना होगा। शहर में एक लीटर डीजल का दाम 67.21 रुपये है


नोएडा में पेट्रोल का भाव शनिवार को 73.15 रुपये प्रति लीटर रह गया। डीजल का दाम भी घटकर 64.16 रुपये प्रति लीटर पर रह गया। गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल का भाव 73.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.03 रुपये प्रति लीटर पर रहा। गुरुग्राम में Petrol Rate 71.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 63.27 रुपये प्रति लीटर पर रहा